Saturday, January 22, 2011

स्‍मार्ट दादी, रोमांस का गणि‍त, चि‍कन का गीत, पुजारी का परहेज


दादी से पंगा कर देगा नंगा
अदालत में एक सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ब्रिजेश ने अपने पहले गवाह के रूप में एक बुजुर्गवार महिला को कटघरे में बुलाया। वकील उस बूढ़ी महिला के पास गये और बोले सुभद्रा देवी जी, क्या आप मुझे जानती हैं?
वो बूढ़ी बोली - क्यों नहीं बिट्टू, मैं तो तुम्हें तब से जानती हूं जब छोकरे से थे, लेकिन तुमने मुझे बहुत निराश किया। तुम बहुत ही झूठे हो, तुमने अपनी पत्नि से धोखा दगा किया, लोगों के साथ धोखा करते थे और दूसरों की पीठ पीछे बुराईयां करते थे। तुम समझते हो कि तुम बड़े चालाक हो, जब कि तुम्हारे पास धेले भर की अक्ल भी नहीं है।
वकील सन्न रह गया, उसे समझ में नहीं आया कि क्या करे? तो वह अपने विरोधी वकील की ओर मुड़ा और बोला- दादी जी क्या आप हमारे विरोधी वकील के बारे में कुछ जानती हैं?
वो बुढ़िया फिर बोली - क्यों नहीं, मैं इस रमेश को भी अच्छी तरह से जानती हूं। ये बचपन से ही अलाल टाईप का है, उपर से जैसे ही जवान हुआ इसने शराब पीनी शुरू कर दी। इसको तो लोगों से बात करने तक की तमीज नहीं है, मेरे ख्याल से ये हमारे जिले का सबसे घटिया वकील होगा। इसने भी अपनी घरवाली को छोड़, तीन अन्य औरतों से सम्बंध बनाये हुए हैं और इन तीन औरतों में..... बिट्टू एक तो तुम्हारी ही घरवाली है।
विरोधी पक्ष का वकील भी मरणासन्न सा उसकी ओर तकता ही रह गया।
यह सारा माजरा देखकर वहां बैठा जज बुरी तरह घबरा गया और बोला - तुम दोनों बदमाशों में से किसी ने भी इस बुढ़िया का रूख मेरी ओर किया तो मुझे तुम दोनों को मृत्यु देने की सजा की घोषणा करनी पड़ेगी।
शिक्षा: वकीलों को दादियों से पंगा नहीं लेना चाहिए।
---------------x----------------x----------------x----------------x---------------
रोमांस का गणित
स्मार्ट आदमी +स्मार्ट औरत = रोमांस   
स्मार्ट आदमी +बेवकूफ औरत = अफेयर
बेवकूफ आदमी +स्मार्ट औरत = शादी
बेवकूफ आदमी +बेवकूफ औरत = ढेर सारे बच्चे
---------------x----------------x----------------x----------------x---------------
दफ्तर का गणित
स्मार्ट बॉस +स्मार्ट कर्मचारी = कंपनी की प्रसिद्धि
स्मार्ट बॉस +बेवकूफ कर्मचारी = उत्पादन
बेवकूफ बॉस +स्मार्ट कर्मचारी = वेतनवृद्धि
बेवकूफ बॉस + बेवकूफ कर्मचारी = ओवरटाईम
---------------x----------------x----------------x----------------x---------------
एक चिकन को जब हरी सब्जियों के साथ पकाया जाये तो वह कौन सा गाना गायेगा? 
"हम पे ये किसने..... हरा रंग डाला, 
मार डाला! मार डाला!!"
---------------x----------------x----------------x----------------x---------------
ताजमहल को देखकर, शाहजहां का पोता बोला -
अपना भी क्या बैंक बैलेंस होता, यदि अपना दादा छिछोरा ना होता।

 ---------------x----------------x----------------x----------------x---------------
पुजारी जी को दस्त लग गए. डॉक्टर के पास दवा लेने गए. डॉक्टर ने दवा दी.
पुजारी ने पूछा - "परहेज" क्या करूँ ?
डॉक्टर ने कहा - कुछ खास तो कुछ नहीं, बस शंख जोर से मत बजाना .......

Saturday, January 15, 2011

संता की सलवार, महंगाई का मीटर प्याज, टॉयलेटव्यापी भगवान

न्यूज चैनल देखता हुआ संता बहुत ही गुस्से में था, बोला -
अगर मुझे बस एक दिन के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी मिल जाये, तो मैं सारी सरकारी व्यवस्था को ठीक कर दूंगा।

सुनकर जीतो बोली - ये सब बाद में करते रहना, सुबह से मेरी सलवार पहनकर यहां वहां डोल रहे हो, पहले उसे उतार अपनी पेंट तो पहन लो।
---------x-----------x---------x-----------x---------x-----------x---------x-----------
होटल में लंच के लिए बैठी सलमा अपनी सहेली से बोली - लगता है सामने के टेबल पर बैठा लड़का मोटी आसामी है, काफी अमीर है।
जीतो - क्यों - तुम्हें ऐसा क्यों लगा?
सलमा - अभी मैं उसके पास से निकली, तो उसके मुंह से प्याज की बू आ रही थी।
---------x-----------x---------x-----------x---------x-----------x---------x-----------
पंडित बदरी के बेटे कजलू को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा था।
गुरू ने कहा - बेटा भगवान हर कहीं है, आस-पास, ऊपर नीचे, आगे पीेछे सब जगह भगवान है।
कजलू बोला - हां हां गुरूजी , भगवान टॉयलेट में भी होता है।
गुरू ने इस अजीब से वाक्य को सुन पूछा - वो कैसे?
कजलू - मेरे पिता जी सुबह सुबह जब भी पाखाने के लिए जाते हैं, जोर जोर से शोर मचाते हैं, आधा घंटा हो गया, कब तक इंतजार करूं, आफिस के लिए देरी हो रही है, .... हे भागवान अब तो निकल आओ। रोज यही सुनकर मेरी नींद खुल जाती है।
---------x-----------x---------x-----------x---------x-----------x---------x-----------
नटवरलाल - मुझे शादी में सुसराल वालों ने बीएमडब्ल्यू दी है।
झुमरू - लेकिन हमें तो तुम्हारे घर में कार कहीं भी नजर नहीं आई।
नटवरलाल - क्यों मैंने तुम्हें अपनी नई नवेली बी.एम.डब्ल्यू. (बहुत मोटी वाईफ) से नहीं मिलवाया?